पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मामा-भांजे मेहुल चौकसी और नीरव मोदी दोनों को कोर्ट से झटका लगा।

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी मामा-भांजे मेहुल चौकसी और नीरव मोदी दोनों को कोर्ट से झटका लगा। एक तरफ लंदन में नीरव मोदी की हिरासत 2 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है तो दूसरी तरफ बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को मेहुल चौकसी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसके खिलाफ विशेष अदालत में चल रही प्रक्रिया को स्थगित करने का आग्रह किया था। ब्रिटेन की एक अदालत ने बुधवार को सुनवाई के दौरान भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत की अवधि बढ़ा दी है और उन्हें दो जनवरी को जेल से वीडियो लिंक के जरिये पेश होने को कहा है। नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के साथ दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रत्यर्पण कार्रवाई से बचने के लिए लड़ाई लड़ रहा है।


" alt="" aria-hidden="true" />