ट्रेन की चपेट में आने से हवलदार की मौत

दिल्ली के लोधी कॉलोनी रेलवे स्टेशन के पास पैदल रेलवे ट्रैक पार करते वक्त एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से दिल्ली पुलिस के एक हवलदार की मौत हो गई। मृतक की पहचान बद्री प्रसाद मीणा (45) के रूप में हुई। मूल रूप से राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले बद्री प्रसाद मालवीय नगर थाने में तैनात थे।


पुलिस को रविवार देर शाम 8:40 बजे के करीब इस हादसे की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिस के जवान ट्रेन की चपेट में आए बद्री को अचेत अवस्था में अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों मीणा की ड्यूटी प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई थी और रविवार की रात को वह अपनी ड्यूटी खत्म करके घर लौट रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और दो बेटियां हैं।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक बनायी है।  अब भारतीय टीम का मुकाबला अगले लीग मैच में शनिवार को श्रीलंका से होगा।
Image
सोने में रिकवरी, कच्चे तेल में मजबूती
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी हैं।
Image
यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल
नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी से ‎मिले 51 करोड़