कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं, पार्टियों में कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं : संजय राउत

नई दिल्ली: 


शिवसेना के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यदि महाराष्ट्र में कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो उनकी पार्टी अपनी अगली रणनीतिक की घोषणा करेगी. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक संजय राउत ने भी यह भी कहा कि कांग्रेस राज्य (महाराष्ट्र) की दुश्मन नहीं है. सभी पार्टियों के कुछ मुद्दों पर मतभेद रहते हैं.  राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सरकार गठित करने के लिए बीजेपी को आमंत्रित करने के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निर्णय का स्वागत करती है.  उन्होंने कहा, 'अब हम उम्मीद करते हैं कि राज्यपाल के हस्तक्षेप से राज्य को सरकार मिल जाएगी.' राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'सबसे बड़े एकल दल को बुलाया जाना था. हमें समझ नहीं आता कि यदि बीजेपी को बहुमत का भरोसा था तो उसने (परिणाम घोषित होने के) 24 घंटे बाद ही दावा क्यों नहीं किया.' शिवसेना की आगे की योजना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, 'राज्यपाल के पहले कदम पर तस्वीर साफ हो जाने दीजिए. यदि कोई और सरकार गठित नहीं कर पाता है तो शिवसेना अपनी रणनीति घोषित करेगी.' 


Popular posts
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी हैं।
Image
यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर कई रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं जिससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी रूटों पर यातायात की स्थिति जानने के बाद ही घरों से निकलें। सोमवार शाम ट्रंप के दिल्ली पहुंचने के बाद भी कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतार दिखीं। यह स्थिति मंगलवार सुबह से शाम तक रहने की आशंका है। 
Image
446 करोड़ रुपए का पड़ा मोदी का विदेश दौरा
नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी से ‎मिले 51 करोड़