सर्वोदय बाल विद्यालय कल्याणपुरी में वेलफेयर ऑफिसर का एग्जाम चल रहा था। दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड ( डीएसएसएसबी) इसका आयोजन कर रहा था। दो इनविजिलेटर अपना कमरा छोड़कर संदिग्ध हालात में बाहर घूमते पाए गए। पूछताछ के दौरान एक की जेब से मोबाइल गिर गया, जो वॉशरूम में था। वहां जाकर देखा तो लड़की की फोटो टुकड़ों में पड़ी थी। इसे जोड़ा तो एक एडमिट कार्ड से मैच हो गई। लेकिन पेपर दे रही कैंडिडेट का एडमिट कार्ड की फोटो से मेल नहीं हो रहा था।
खुलासा हुआ कि वह किसी के बदले एग्जाम में बैठी है। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर एग्जाम देने वाली युवती और दोनों इनविजेलटर को गिरफ्तार कर लिया। एग्जाम सेंटर के सुपरिंटेंडेंट मदन पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 11:40 बजे एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करने वाले जूनियर असिस्टेंट हरीश को ग्राउंड फ्लोर के बरामदे में घूमते पाया गया। ड्यूटी रूम नंबर 18 में इनविजिलेटर लगी हुई है।
" alt="" aria-hidden="true" />