अब 54 की उम्र तक सेना में रह सकेंगी महिलाएं

नया साल सेना में शामिल होने वाली महिला अधिकारियों के लिए नया मौका ले कर आएगा। तब भारतीय सेना में जो भी महिलाएं ऑफिसर के तौर पर कमिशन होंगी उन्हें सेना में 54 साल तक बने रहने के ज्यादा मौके मिलेंगे। महिला अधिकारियों को 10 ब्रांच में परमानेंट कमिशन मिलेगा। अप्रैल 2020 से जो भी महिला अधिकारी सेना में कमिशन होंगी उन्हें 10 ब्रांच में से किसी को सिलेक्ट करना होगा। इसके लिए उन्हें 3-4 साल का वक्त दिया जाएगा। फिर उस खास फील्ड की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 


प्रधानमंत्री ने किया था ऐलान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया था कि भारतीय सशस्त्र सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से नियुक्त महिला अधिकारियों को समकक्ष पुरुष अधिकारियों की तरह पारदर्शी चयन प्रक्रिया के जरिए परमानेंट कमीशन दिया जाएगा। अभी भारतीय सेना में महिला अधिकारी शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत आती हैं। एसएससी के तहत सेना में आए पुरुष अधिकारियों को 10 साल पूरे होने पर परमानेंट कमीशन ऑफर किया जाता है। महिला अधिकारियों को भी यह ऑप्शन मिलता है लेकिन अभी वह सिर्फ लीगल ब्रांच और आर्मी एजुकेशन कोर में ही परमानेंट कमिशन हो सकती हैं। जबकि अभी लड़ाकू भूमिका को छोड़कर सभी कॉम्बेट (लड़ाकू) सपोर्ट आर्म में महिला अधिकारी एसएससी के तहत रिक्रूट की जाती हैं। वह अभी सिग्नल, इंजीनियरिंग और इंटेलिजेंस ब्रांच में भी हैं। पर अभी तक उन्हें इनमें परमानेंट कमीशन नहीं मिलता है।


Popular posts
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टिवटर ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा है। दरअसल अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक दो मौत हो चुकी हैं।
Image
यस बैंक के शेयर में 32 फीसदी से ज्यादा उछाल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर राजधानी में सुरक्षा के मद्देनजर कई रूट डायवर्ट किए जा सकते हैं जिससे अन्य मार्गों पर ट्रैफिक दबाव बढ़ जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी रूटों पर यातायात की स्थिति जानने के बाद ही घरों से निकलें। सोमवार शाम ट्रंप के दिल्ली पहुंचने के बाद भी कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतार दिखीं। यह स्थिति मंगलवार सुबह से शाम तक रहने की आशंका है। 
Image
446 करोड़ रुपए का पड़ा मोदी का विदेश दौरा
नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी से ‎मिले 51 करोड़